चौथे कार्डियोलॉजी इनोवेशन समिट का आयोजन
दिल की बीमारियों के इलाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत मेदांता मेडिसिटी, जो कि देश का एक अग्रणी मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है और इसके इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ निदेशक डॉ. रजनीश कपूर ने आज ओबेरॉय होटल गुड़गांव में चौथे ’इनोवेशन इन कार्डियोलॉजी समिट का आयोजन किया। कार्यक्रम में दुनिया भर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियंस ने हिस्सा लिया। समिट में चर्चा के मुख्य विषयों में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी की लेटेस्ट तकनीक जैसे कि ईकोकार्डियोग्राफी, इलेक्टृफिजियोथेरपी और क्लीनिकल रेडियोलॉजी को शामिल किया गया था।
आईआईसी कॉन्फ्रेंस में मेडिको-लीगल मुद्दे पर भी एक खास सेशन रखा गया, जिसके तहत हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और इंडियन मेडिकल असोसिएशन के वरिष्ठ राष्टृय उपाध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल ने सभी संबंधित पहलुओं पर चर्चा की। अपने सेशन में उन्होंने बताया कि किस तरह से देश में हृदयरोग के इलाज के क्षेत्र में अपराध के मामले बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह है उपयुक्त संचार का अभाव। डॉक्टरों को अपने आप सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, ’’आप मरीज को जो भी सलाह दें, उसे लागू करें और उसका दस्तावेज भी तैयार करके सुरक्षित भी रखें ताकि हर स्तर पर ईमानदारी और पारदर्शिता बनी रहे।’’